रविवार, 4 अप्रैल 2010

मौसम सूना सूना सा

मेरठ, 04.04.2010  
यात्रा पर हूँ. आम पर खूब बौर दिख रहा है. इतना कि आम की शानदार फसल की उम्मीद से मुंह में पानी आ रहा है. अमराई से कोयल की कुह कुह  सुनाई दे रही है. ये मौसम मुझे बड़ा अच्छा लगता है, थोड़ा सूनापन लिये पर आशा से भरपूर.



लेकिन, गर्मी की आहट तेजी से सुनायी दे रही है. समय से तेज और असर से भी. गेहूं पक गया है और खेतों में जैसे सोना बिखरा है. कहीं कहीं कटाई शुरु हो गयी है. पसीने में लथपथ किसान लगे हैं.


दूर सौंफ भी पक रही है और एक पलाश का पेड़ अकेला खड़ा है. कभी पूरे के पूरे जंगल थे पलाश के इस क्षेत्र में, कितना मनोरम लगता था परिदृश्य.

3 टिप्‍पणियां:

  1. पलाश = टेसू , ढाक (ढाक के तीन पात वाला )

    जवाब देंहटाएं
  2. अच्छी लगी ये पोस्ट थोड़े में बहुत कुछ समेटे .

    जवाब देंहटाएं
  3. आलसी मैं हूँ कि आप ? इतना सुन्दर गद्य लिखते हैं आप लेकिन पूरा क्यों नहीं किए? प्रवाह इतना बढ़िया जा रहा था - गद्य काव्य सा और आप भूतकाल में ले जा कर बिलवा दिए!

    जवाब देंहटाएं